tulsidas biography in hindi
तुलसीदास जी की जीवन कथा, तुलसीदास का जीवन परिचय pdf, तुलसीदास की ब्रजभाषा की रचनाएँ, तुलसीदास का जीवन परिचय क्लास १०, तुलसीदास का जीवन परिचय class 12, तुलसीदास का साहित्यिक परिचय pdf, तुलसीदास का पूरा नाम क्या है, तुलसीदास का भावपक्ष और कलापक्ष
tulsidas biography in hindi tulsidas biography in hindi essay tulsidas, biography in hindi pdf download tulsidas, biography in hindi in short tulsidas, biography in hindi project tulsidas ka, biography in hindi tulsidas, autobiography in hindi tulsidas, biography in hindi wikipedia तुलसीदास biography in hindi
तुलसीदास जी का जीवन काल
तुलसीदास जी का जन्म सन 1532 ईस्वी में हुआ था और इनकी मृत्यु सन 1623 ईस्वी में हुई थी इनका लगभग 91 वर्ष की आयु काल रहा है
तुलसीदास जी का परिचय
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के राजापुर गाँव में जन्मे तुलसीदास का बचपन अत्यन्त कठिनाइयों में बीता । कष्टों के दौर से गुजरकर उन्होंने गुरु नरहर्यानन्द व शेष सनातन से शिक्षा ग्रहण की । वे अपनी पत्नी रत्नावली से अति स्नेह रखते थे लेकिन एक दिन रत्नावली द्वारा उत्प्रेरित किए जाने पर उनके हृदय में रामप्रेम जाग्रत हो गया । तुलसीदास ने अवधी तथा ब्रज भाषा में कई ग्रंथों की रचना की । ' रामचरितमानस ' उनकी कीर्ति का आधार ग्रंथ है । अन्य प्रसिद्ध ग्रंथों में विनयपत्रिका , कवितावली , दोहावली , गीतावली , कृष्ण - गीतावली , बरवै रामायण तथा रामलला नहछू प्रमुख हैं । तुलसी के काव्य में समन्वय की भावना सर्वोपरि है । उन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से आदर्श समाज की जो कल्पना प्रस्तुत की है , वह कभी अप्रासंगिक नहीं हो सकती । तुलसी का काव्य भारतीय समाज का आदर्श पथप्रदर्शक है । पुस्तक में संगृहीत तुलसी के दोहे मानवता की सीख देते हैं । कामक्रोधादि दुर्गुणों से दूर रहना चाहिए । मानव जीवन की सार्थकता परमार्थ में है । मनुष्य अच्छी संगत से अच्छा व बुरी संगत से बुरा बन जाता है । सबसे हिल - मिलकर चलना चाहिए । वक्त प्रतिकूल हो तो मौन रहना श्रेयस्कर है । बुरे समय में धीरज , धर्म , विवेक , साहित्य , साहस , सत्यव्रत व परमात्मा में भरोसा रखना चाहीये।
tulsidas biography in hindi tulsidas, biography in hindi essay tulsidas, biography in hindi pdf download tulsidas, biography in hindi in short tulsidas, biography in hindi project tulsidas ka, biography in hindi tulsidas, autobiography in hindi tulsidas, biography in hindi wikipedia तुलसीदास biography in hindi