अगर आप 1 महीने तक अपने वीर्य को बरवाद न करें तो क्या होगा ?
एक बार किसी ने फिलॉसफर सुकरात से पूछा किसी व्यक्ति को जीवन में कितने बार वीर्यनाश ( semen ) करना चाहिए ? सुकरात ने जवाब दिया पूरे जीवन में केवल एक बार । व्यक्ति कदम सफलता की ओर पूछा अगर इतने से उसका मन न भरे तो ? सुकरात ने कहा ने तो साल में एक बार । व्यक्ति ने फिर कहा यदि इससे भी मन न भरे तो ? सुकरात ने कहा महीने में एक बार । व्यक्ति ने फिर कहा और यदि इससे भी मन न भरे तो ? सुकरात ने कहा तो उस व्यक्ति को अपनी मौत के लिए एक गड्ढा खोद लेना चाहिए और अपने शरीर के साथ , जो मन मे आए कर लेना चाहिए ।
पोस्ट को ध्यान से समझे , वरना आप कुछ का कुछ मतलब समझ लेंगे । जो जरूरत से ज्यादा हस्तमैथून ( masturbation ) या sex के जरिये अपने वीर्य ( semen ) को बरवाद करते है उनकी पर्सनालिटी कुछ इस तरह की होती है - इन्हें बेवजह गुस्सा आता है , ये सबको अपनी अकड़ दिखाते रहते है , इनमें फोकस की कमी हो जाती है , इनके चेहरे पर खुशी का कोई भाव नहीं होता । इनके चेहरे से चमक गायब होती चली जाती है । क्योंकि वीर्य में बहुत से ऐसे तत्व मौजूद होते है जिससे हमारे शरीर और बुद्धि का विकास होता है । इसलिए gym जाने वालों को भी , पना किया जाता है कि अपने वीर्य को बरबाद न करे ।
दुनिया मे जो कोई भी वीर्य ( semen ) के रहस्य को जान पाया है उसने बड़ी उपलब्धि हासिल की है । क्योंकि पूरी सृष्टि का सार ही वीर्य से है । और जब सारी सृष्टि का सार ही यही है तो समझ जाओ इसकी पावर किस लेवल की होगी.अब आप इस एक बात " सफलता की को कुछ दिनों तक फ़ॉलो करके देखो.दोस्तों पोस्ट आगे पढ़ने से पहले एक बात - दोस्तों मेरे पास आपको बताने के लिए बहुत सी intresting बातें है जिसे सीख कर आपका जीवन एक अलग लेवल पर चला जाएगा.इसलिए ऐसी और बेहतरीन बातों के लिए हमारे एक कदम सफलता की ओर पेज को तुरंत फ़ॉलो करें ।
क्या होगा अगर आप 1 महीने , 2 महीने या उससे ज्यादा अपने वीर्य को , हस्तमैथून या sex में बरवाद करने से रोक दें ? यदि आप ऐसा कर लें - तो 1 महीने में ही बडे बदलाव महसूस करेंगे - जैसे -3 -आपका फोकस लेवल बढ़ने लगेगा । आपके hairs और स्किन में चमक आनी शुरू हो जाएगी । बाल झड़ने कम या बंद हो जाएंगे . आपकी नींद कम होने लगेगी । 24 घंटे आपके शरीर में एक अलग ही एनर्जी बनी रहेगी । आपको थकान महसूस होनी बंद हो जाएगी । 5,6 या अधिक से अधिक घण्टे में आपकी नींद पूरी होने क्या होगा अगर आप 1 महीने , 2 महीने या उससे ज्यादा अपने वीर्य लगेगी । आप एक आंतरिक शक्ति का अनुभव करोगे ।
मैं किसी को ये suggest नहीं करूंगा कि इसे 1 साल 2 साल या 5 साल तक फ़ॉलो करें । क्योंकि हर किसी की लाइफ अलग है और बिना खुद की लाइफ को समझे मेरी बातों को इसलिए फ़ॉलो मत करना क्योंकि अगर आपके अंदर किसी चीज़ की प्यास है और मेरी बात सुन कर आप उस प्यास को दबाने की कोशिशे करो तो आपको कोई फायदा न होगा । आपको प्यास से ऊपर उठना होगा । वरना मेरे बोलने पर आप फ़ॉलो कर भी लोगे की ये ये फायदा होगा । लेकिन आपके मन में 24 घंटे sexual विचार बने रहेंगे तो इससे कोई फायदा न होगा । तो यदि आप इस पोस्ट को अच्छी तरह समझ गए हो और आप उस एनर्जी को महसूस करना चाहते है तो 15 दिन , 20 दिन या 1 महीने 9 का challenge ले सकते है ।
और यदि आप challenge नही ले सकते और आपको . masturbation की आदत है तो उसे कम करने की कोशिश करें.यदि आप हफ्ते में 1 बार करते है तो , 2 हफ्ते में एक बार करें और यदि आप रोज करते है तो हफ्ते में 2 बार करे । इस topic पर और भी पोस्ट शेयर करूंगा । दोस्तों इतनी बड़ी पोस्ट केवल वही लोग पढ़ते है जिनमे शांति का भाव और खुद को बदलने की तीव्र इच्छा होती है और मेरा यकीन करो आप मे खुद को बदलने की हिम्मत है । अगर आपने पूरी पोस्ट पढ़ी होगी तो कमेंट में yes लिखकर मुझे जरूर बताना । एक और काम की बात ।
Sex और Masturbation के टॉपिक पर बात करने से लोग शर्माते और डरते है लेकिन ये डरने का नहीं सीखने का विषय है । इस पोस्ट को देखते ही शेयर करें । शेयर करने में आपके कोई पैसे नहीं लगेंगे । लेकीन इसे पढ़ कर किसी बच्चे को सही रास्ता जरूर मिलेगा । इस पोस्ट को अपने छोटे भाई बहनों , दोस्तो , बच्चो तक जरुर शेयर करें.ताकि वो गलत दिशा में जाने से बच सके । ये एक educational पोस्ट है । परी पोस्ट , इतने प्यार से पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद :)