RBSE 10th - chemical reaction and catalyst model paper 2021 परीक्षा कि दृष्टि से - रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं उत्प्रेरक पाठ के महत्वपुर्ण प्रश्न उत्तर परीक्षा 2021

RBSE 10th - chemistry in everyday life model paper 2021 परीक्षा कि दृष्टि से - दैनिक जीवन में रसायन पाठ के महत्वपुर्ण प्रश्न उत्तर परीक्षा 2021

 

RBSE 10th - chemical reaction and catalyst model paper 2021 परीक्षा कि दृष्टि से - रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं उत्प्रेरक पाठ के महत्वपुर्ण प्रश्न उत्तर परीक्षा 2021

all reactions of chemistry class 10 chapter 6, all reaction of chemistry class 10 pdf, important chemical reactions for class 10 pdf download, chemical reaction and catalyst class 10 rbse notes, chemical, reaction and catalyst class 10 in hindi, chemical reaction and catalyst class 10 rbse in hindi, list of chemical reactions for class 10

chemical reaction and catalyst model paper pdf, chemical reaction and catalyst model paper in hindi, chemical reaction and catalyst model paper, chemical reaction and catalyst model paper

all reactions of chemistry class 10 chapter 6, all reaction of chemistry class 10 pdf, important chemical reactions for class 10 pdf download, chemical reaction and catalyst class 10 rbse notes, chemical, reaction and catalyst class 10 in hindi, chemical reaction and catalyst class 10 rbse in hindi, list of chemical reactions for class 10, chemical reaction and catalyst model paper pdf, chemical reaction and catalyst model paper in hindi, chemical reaction and catalyst model paper, chemical reaction and catalyst model paper

6. रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं उत्प्रेरक 


[ अंक भार -7 ) नोट- मॉडल पेपर के अनुसार इस अध्याय से खण्ड अ में एक प्रश्न 1 अंक का तथा खण्ड य में एक प्रश्न 6 ( 2 + 2 + 2 ) अंक का आ सकता है । यह प्रश्न आन्तरिक विकल्प का होगा । 

all reactions of chemistry class 10 chapter 6, all reaction of chemistry class 10 pdf, important chemical reactions for class 10 pdf download, chemical reaction and catalyst class 10 rbse notes, chemical, reaction and catalyst class 10 in hindi, chemical reaction and catalyst class 10 rbse in hindi, list of chemical reactions for class 10,

chemistry in everyday life model paper 2021 परीक्षा कि दृष्टि से - दैनिक जीवन में रसायन पाठ के महत्वपुर्ण प्रश्न उत्तर परीक्षा 2021


1 . FeCI , का FeCI , में परिवर्तन कहलाता है ।

( अ ) ऑक्सीकरण ( ब ) अपचयन ( स ) संयुग्मन ( द ) अपघटन

उतर- ( ब ) अपचयन


2 . एक पदार्थ दो सरल अणुओं में टूटता है तो अभिक्रिया होगी
( अ ) ऑक्सीकरण ( ब ) विस्थापन ( स ) संयुग्मन ( द ) अपघटन

उतर- ( द ) अपघटन


3 . इलेक्ट्रॉन त्यागने वाले पदार्थ कहलाते है ?

( अ ) ऑक्सीकारक ( ब ) अपचायक ( स ) ऑक्सी - अपचायक

उतर-  ( ब ) अपचायक


4 . दोनो दिशाओं में होने वाली अभिक्रिया है
( अ ) ऑक्सीकरण ( ब ) अपचयन ( स ) उत्क्रमणीय  ( द ) अनत्क्रमणीय

उतर- ( स ) उत्क्रमणीय


5 . एन्जाइम होते है
( अ ) ऋणात्मक उत्प्रेरक ( ब ) धनात्मक उत्प्रेरक ( स ) स्वतः उत्प्रेरक ( द ) जैव उत्प्रेरक

उतर- ( द ) जैव उत्प्रेरक


6 . 2Mg + 0 , → 2Mgo इस अभिक्रिया में मैग्नीशियम धातु हो रहा है

( अ ) ऑक्सीकृत ( ब ) अपचयित ( स ) विस्थापित ( द ) अपघटित

उतर- ( अ ) ऑक्सीकृत

 


7 . वह अभिक्रिया जो बनने वाले उत्पाद से ही उत्प्रेरित हो जाती है , कहलाती है

( अ ) जैव रासायनिक ( ब ) उत्क्रमणीय ( स ) स्वतः उत्प्रेरित ( द ) अनुत्क्रमणीय

उतर-  ( स ) स्वतः उत्प्रेरित


8 . उष्माक्षेपी अभिक्रिया में उष्मा -

( अ ) निकलती है ( ब ) अवशोषित होती है ( स ) विलेय होती है ( द ) इनमें से कोई नहीं

उतर- ( अ ) निकलती है


9 . भौतिक परिवर्तन को समझाइए ।

उतर- ऐसा परिवर्तन जिसमें पदार्थ के भौतिक गुण तथा अवस्था में परिवर्तन होता है , परन्तु रासायनिक गुणों में कोई परिवर्तन नहीं होता है भौतिक परिवर्तन कहलाता है ये परिवर्तन अस्थायी होता है ।

10 . रासायनिक परिवर्तन को समझाइए
उत्तर- ऐसे परिवर्तन जिसमें पदार्थ के रासायनिक गुणों तथा संघटन में परिवर्तन होता है तथा नये पदार्थ का निर्माण होता है रासायनिक परिवर्तन कहलाता है . यह परिवर्तन स्थायी प्रकृति का होता है

 

 

11 . रासायनिक परिवर्तन के कोई चार उदाहरण लिखिए
उतर- रासायनिक परिवर्तन के उदाहरण

1. कोयले का जलना ।
2. दुध से दही जमना ।
3. बनी हुई सब्जी का खराब होना ।
4. लोहे पर जंग लगना । 


12 . भौतिक परिवर्तन के कोई चार उदाहरण लिखिए । 

उतर- भौतिक परिवर्तन के उदाहरण -
1.बर्फ का जमना ।
2. लोहे का चुम्बक बनना
3. नौसादार ( NH.CI ) का उर्ध्वपातन
4. शक्कर का पानी में विलेय होना ।

13 . रासायनिक अभिक्रिया प्रारम्भ करने वाले पदार्थ को क्या कहा जाता है ?
उतर- क्रियाकारक

14 . रासायनिक अभिक्रिया में क्रियाकारक आपस मे क्रिया करके किसका निर्माण करते हैं ?
उतर- उत्पाद

15 . रासायनिक अभिक्रिया किसे कहते है ?
उतर- किसी पदार्थ में रासायनिक परिवर्तन होने पर वह मूल पदार्थ से रासायनिक एवं संघटन में भिन्न हो जाता है इस घटना को रासायनिक अभिक्रिया कहते है ।


 

 

16 . सयुग्मन अभिक्रिया किसे कहते है ? इसका एक उदाहरण दीजिए ।
उतर- ऐसी रासायनिक अभिक्रियाएँ जिसमें दो या दो से अधिक अभिकारक आपस में संयोग करके एक ही उत्पाद बनाते है सयुग्मन अभिक्रियाएँ कहलाती है । इस अभिक्रिया में अभिकारकों का योग होने के कारण इन्हें योगशील या योगात्मक ( संकलन ) अभिक्रिया भी कहते है । उदाहरण - कोयले का दहन C(s) + o2(s)  → co2

17 . मैग्नीशियम के फीते का दहन एवं एथीन का हाइड्रोजनीकरण किस प्रकार की अभिक्रिया है इनकी रासायनिक समीकरण लिखिए ।
उतर- संयुग्मन अभिक्रिया है ( i ) मैग्नीशियम के फीते का दहन Mg + O2 ( g ) → Mgo ( ii ) एथीन का हाइड्रोजनीकरण CH2 = CH2 + H2(g)   --Ni 473K 100atm-->  CH3 - CH3

 

18 . विस्थापन अभिक्रिया को सउदाहरण समझाइए 

उतर- ऐसी रासायनिक अभिक्रियाए जिनमें एक अभिकारक में उपस्थित परमाणु विस्थापित हो जाता है विस्थापन अभिकिया कहलाती है । अर्थात् विस्थापन अभिक्रिया क्रियाशील तत्व तुलनात्मक रूप से कम क्रियाशील तत्वों को विस्थापित कर देते है । 

उदा.- CuSO4 + Zn → ZnSO4 + Cu कॉपर सल्फेट जिंक जिंक सल्फेट कॉपर यहाँ Zn अधिक क्रियाशील धातु है जो कम क्रियाशील Cu को विस्थापित कर देता है ।

19 . द्विविस्थापन अभिकिया को समझाइए ।
उतर- ऐसी रासायनिक अभिकियाओं में दोनों अभिकारकों के परमाणु या परमाणु समूह आपस में विस्थापित हो जाते है तथा नये यौगिकों का निर्माण होता है द्विविस्थापन अभिकिया कहलाती है । 

उदाहरण- CuSO4 , + 2NaOH → Cu ( OH )2 , + Na2so4 , उदाहरण- AgNO3 , + KCl- → AgCl + KNO3 ,

20 . अपघटनीय अभिक्रिया को समझाइए
उतर- ऐसी अभिक्रियाएँ जिसमें एक अभिकारक अपघटित होकर अर्थात टूट कर दो या दो से अधिक उत्पाद बनाते है , अपघटनीय अभिक्रियाएँ कहलाती है । AB → A + B

21 . विद्युत अपघटन व उष्मीय अपघटन में अन्तर स्पष्ट कीजिए । ( RBSE 2018 , 2019 , 2020 )

उत्तर . images

22 . प्रकाशीय अपघटन अभिक्रिया को समझाइए । उतर- प्रकाशीय अपघटन अभिक्रिया में यौगिक प्रकाश से ऊर्जा प्राप्त कर छोटे - छोटे अणुओं में टूट जाता है । इस अभिक्रिया में प्रकाश की उपस्थिति के कारण यौगिक के अपटघन की क्रिया होती है अतः प्रकाशीय अपघटन कहलाती है । 2HBr_ → H , + Br ,

 23. उत्क्रमणीय व अनुत्क्रमणीय अभिक्रियाओं में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।

सारणी

chemistry in everyday life model paper 2021 परीक्षा कि दृष्टि से - दैनिक जीवन में रसायन पाठ के महत्वपुर्ण प्रश्न उत्तर परीक्षा 2021

all reactions of chemistry class 10 chapter 6, all reaction of chemistry class 10 pdf, important chemical reactions for class 10 pdf download, chemical reaction and catalyst class 10 rbse notes, chemical, reaction and catalyst class 10 in hindi, chemical reaction and catalyst class 10 rbse in hindi, list of chemical reactions for class 10

 

 24 . मेथेन के दहन की रासायनिक समीकरण लिखिए । 

उतर- CH4 , +202 → CO2 , + 2H2O

25 . विद्युतधनी तत्वों के संयोग एवं वियोजन के आधार पर ऑक्सीकरण अपचयन अभिक्रिया को समझाइए । उतर- वे अभिक्रियाए जिनमें पदार्थ में विद्युतधनी तत्व का योग होता है अपचयन अभिक्रिया कहलाती है । अपचयन Cl2 + Mg ---> MgCI2 , वे अभिक्रियाए जिनमें पदार्थ में विद्युतधनी तत्व का निष्कासन होता है ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहलाती है । ऑक्सीकरण H2S + Cl2 , → 2HCI + S

26 . इलेक्ट्रान के आदान - प्रदान के आधार पर ऑक्सीकरण- अपचयन की संकल्पना को समझाइए । 

उतर- ऑक्सीकरण- ऐसी अभिक्रियाएँ जिसमें तत्व परमाणु , आयन या अणु इलेक्ट्रान त्यागता है . ऑक्सीकरण कहलाती है । अर्थात ऑक्सीकरण की क्रिया में उदासीन परमाणु धनायन बनाता है या धनायन पर आवेश बढ़ता है अथवा ऋणावेश पर आवेश मे कमी होती है । Na → Na+ +e- '  Fe+2→ Fe+3 +e- अपचयन – ऐसी अभिक्रियाएँ जिसमें तत्व परमाणु , आयन या अणु इलेक्ट्रान ग्रहण करता है , अपचयन कहलाती है । Cl- + e → Cl- अर्थात अपचयन अभिक्रिया में उदासीन परमाणु से ऋणायन बनता ऋणायन पर आवेश बढ़ता है या धनायन पर आवेश में कमी होती है ।

27 . रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते है ?
उतर- ऐसी अभिक्रिया जिसमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों अर्द्धअभिक्रियाएँ साथ - साथ चलती है अर्थात एक पदार्थ इलेक्ट्रान त्यागता है तथा दुसरा इलेक्ट्रान ग्रहण करके आक्सीकृत- अपचयित होते है रेडॉक्स अभिक्रिया कहलाती है

28 . रेडॉक्स अभिक्रिया का उदाहरण दीजिए ।
 उत्तर इस अभिक्रिया में Zn का ZnSo4 , में ऑक्सीकरण तथा Cuso4 , का Cu अपचयन हो रहा है ।

Image

29 . अपचायक किसे कहा जाता है ?
उतर- रेडॉक्स अभिक्रिया में जिस पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है वह इलेक्ट्रान त्याग कर ( इलेक्ट्रॉन दाता ) अन्य पदार्थ को अपचयित करने में मदद करता है अपचायक कहलाता है ।

30 . आक्सीकारक किसे कहा जाता है ?
उतर- रेडॉक्स अभिक्रिया में जिस पदार्थ का अपचयन होता है वह इलेक्ट्रान ग्रहण कर ( इलेक्ट्रॉन ग्राही ) अन्य पदार्थ को आक्सीकृत करने में मदद करता है आक्सीकारक कहलाता है ।

31 . उतर उदासीनीकरण अभिक्रिया किसे कहते है ? ( RBSE 2020 )
उत्तर . जब अम्ल व क्षार अभिक्रिया करते है तो लवण व जल का निर्माण होता है इस अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते है

32 . उत्प्रेरक किसे कहते है ?
उतर- वे पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया के वेग को परिवर्तित कर देते है परन्तु स्वय अपरिवर्तित रहते है उत्प्रेरक कहलाते है । 2KCIO , उपरोक्त अभिक्रिया में MnO , उत्पेरक का कार्य करता है ।

33 . समांगी उत्प्रेरक व विषमांगी उत्प्रेरक में अन्तर स्पष्ट कीजिए । ( RBSE 2020 )

उत्तर  - सारणी

34 . . धनात्मक व ऋणात्मक उत्पेरक में अन्तर स्पष्ट कीजिए | ( RBSE 2018 )
उतर- धनात्मक तत्पेरक ऋणात्मक उत्पेरक | रासायनिक अभिक्रिया वेग को बढ़ाने वाले धनालाक रासायनिक अभिक्रिया वेग को कम करने वाले उत्प्रेरक कहलाते है माणात्मक उत्प्रेरक कहलाते है उदा उदा .

png image

35 . जैव उत्प्रेरक किसे कहते है ? ( RBSE 2020 Sup . )
उतर- जैव रासायनिक अभिक्रिया की गति बढाने में जो पदार्थ काम में लिए जाते है उन्हें जैव उत्प्रेरक कहते है जो साधारणतया एन्जाइम होते है ये क्रिया विशिष्ट होती है । माल्टोज उदाहरण - माल्टोज मूलकोज

36 . . उत्प्रेरक वर्धक एवं उत्प्रेरक विष में अन्तर स्पष्ट कीजिए | ( RBSE 2020 )

उतर  image



chemical reaction and catalyst model paper pdf, chemical reaction and catalyst model paper in hindi, chemical reaction and catalyst model paper, chemical reaction and catalyst model paper


37 . उत्प्रेरक के चार गुण लिखिए ।
उतर- 1 उत्प्रेरक केवल रासायनिक अभिक्रिया के वेग में परिवर्तन हेतु उत्तरदायी होता है उनके स्वंय के रासायनिक संघटन एवं मात्रा में कोई परिवर्तन नहीं होता है ।
2 उत्प्रेरक अभिक्रिया को प्रारम्भ नहीं करता है केवल उसके वेग को बढ़ाता है ।
3 प्रत्येक अभिक्रिया के लिए एक विशिष्ट उत्प्रेरक होता है ,
4 उत्प्रेरक एक निश्चित ताप परास पर ही अत्यधिक क्रियाशील होते है ताप परिवर्तन से इनकी क्रियाशीलता प्रभावित होती है ।

38 . निम्नलिखित अभिक्रिया किस प्रकार की है ? नाम लिखो । AgNO3 + KCI + AgCl + KNO3
उतर- द्विविस्थापन अभिक्रिया

39 . अभिक्रिया में पदार्थ ज्ञात कीजिए । Caco3 -A--> x + CO2

उतर- पदार्थ X = Cao , CaCo3 -A→ Ca0 + CO2

40 . रासायनिक समीकरण की विशेषताएँ लिखिए ।

 उत्तर- पदार्थो की भौतिक अवस्था की जानकारी प्राप्त होती है । -समीकरण से अभिक्रिया की उत्क्रमणीयता की जानकारी प्राप्त होती है । -क्रियाकारक और उत्पाद के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यथा अणुओं की संख्या , द्रव्यमान आदि मिलती है । -अभिक्रिया के लिए आवश्यक परिस्थितियों यथा ताप , दाब , उत्प्रेरक आदि के बारे में पता चलता है । -अभिक्रिया उष्माक्षेपी है या उष्माशोषी समीकरण से स्पष्ट हो जाता है ।

41 . कॉपर सल्फेट के विलयन में जिंक के टुकड़े डालने पर नीला रंग क्यों विलुप्त हो जाता है ? OG a 

उत्तर- जिंक अधिक क्रियाशील होने से कॉपर सल्फेट में से कॉपर को विस्थापित कर देता है । Cuso4 , + Zn → Znso4 , + Cu

42 . . मंद एवं तीव्र अभिक्रिया पर टिप्पणी लिखिए । 

उत्तर- मंद अभिक्रिया - ऐसी अभिक्रिया जिन्हें पूरा होने में घण्टे , दिन या कई साल तक लग जाते है , मंद रासायनिक अभिक्रिया कहते है । 

उदाहरण - लोहे पर जंग लगना 4Fe + 302 , + 6H , → 2Fe203 , .3H2o  ( जंग का रासायनिक सूत्र ) तीव्र अभिक्रिया - ऐसी अभिक्रियाएँ जो अत्यन्त तेजी से सम्पन्न होती है । सामान्यतः ये आयनिक प्रकार की अभिक्रियाएँ होती है । उदाहरण- प्रबल अम्ल व प्रबल क्षारों के मध्य की अभिक्रिया 10-10 सैकण्ड में ही पूरी हो जाती है । NaOH + HCI ---> NaCl + H2 O

43 . विद्युतऋणी तत्वों के संयोग एवं वियोजन के आधार पर ऑक्सीकरण व अपचयन अभिक्रिया को समझाइए ।
उत्तर- वे अभिक्रिया जिनमें पदार्थ विद्युतऋणी तत्व ( ऋणविद्युती तत्व ) से संयोग करता है ऑक्सीकरण कहलाती है । उदा . Mg + Cl , → MgCl , वे अभिक्रिया जिनमें पदार्थ विद्युतऋणी तत्व ( ऋणविद्युती तत्व ) से निष्कासन होता है अपचयन अभिक्रिया कहलाती है । उदा . 2FeCl , + H . → 2FeCl , + 2HC

chemistry in everyday life model paper 2021 परीक्षा कि दृष्टि से - दैनिक जीवन में रसायन पाठ के महत्वपुर्ण प्रश्न उत्तर परीक्षा 2021


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने

header 4

header 5